आजमगढ़:अपराधी से दोस्ती पड़ी महंगी, सिपाही राकेश यादव निलंबित

आजमगढ़: जिले में पुलिस और शराब माफियाओं के गठजोड़ का खुलासा होने के बाद अब पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आरोपी सिपाही को तत्काल निलंबित कर जांच करने के आदेश दे दिए हैं महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के देवारा जदीद टूटहवा गांव निवासी हरिहर यादव पुत्र अजीत यादव अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। बताया जाता है कि महाराजगंज कोतवाली के सिपाही राकेश यादव अपराधी प्रवृति के हरिहर यादव से मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। इस ऑडियो क्लिप में सिपाही अपराधी को बचाने के लिए धन की मांग कर रहा था। इसी बीच किसी ने दोनों की कॉल रिकॉर्डिंग को वायरल कर दिया पिछले 2 दिनों से सिपाही और अपराधी प्रवृति के व्यक्ति का ऑडियो इंटरनेट मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने बिना समय गवाएं तत्काल आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया साथ ही जांच के आदेश भी दे दिए