अमेठी हत्याकांड मे शिक्षक सुनील कुमार वा उनके परिवार का शव पहुंचा पैतृक गांव शव देख मचा कोहराम ?

अमेठी हत्याकांड मे शिक्षक सुनील कुमार वा उनके परिवार का शव पहुंचा पैतृक गांव चार शव देख लोगों का नही थम रहे आंशू मृतक के पिता रामगोपाल ने रायबरेली पुलिस पर कसा शिकंजा कहा.गंभीर धराओ मे मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया वही सांत्वना दिलाने के लिए क ई नेता पहुंच कर दी अस्वाशन अमेठी सांसद किशोरी लाल ने राहुल गांधी को फोन लगाकर मृतक के पिता रामगोपाल से कराया बात रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने धीधस बधाते हुए हर संभव मदद करने का दी अस्वाशन वही हर कोई सांत्वना देने के लिए ऊचांहार विधायक डाक्टर मनोज कुमार पाण्डेय वा कांग्रेस नेता विपुल सिंह रहे मौजूद सूत्रों से मिली जानकारी से बता दे कि शिक्षक सुनील कुमार वा उनके पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी चंदन वर्मा को रायबरेली पुलिस किया गिरफ्तार बताते चलें कि शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी वा आरोपी चंदन वर्मा की विडियो काल का फोटेज शोसल मीडिया पर हो रहा वायरल आरोपी ने whatsapp पर पोस्ट कर पूनम को दी थी धमकी कहा आज पांच लाशे गिरेगी 18अगस्त को सुनील कुमार की पत्नी अपनी बच्ची की दवाई लेने के लिए सावित्री मेडिकल स्टोर गई हुई थी कि मृतक पूनम वा आरोपी चंदन वर्मा ने छेड़खानी करते हुए गाली गलौज करने का मुकदमा गदागंज थाने मे दर्ज करवाया था गंभीर धराओ के बावजूद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा था लोगों का कहना है की आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेती तो सायद इतना बड़ा हादशा ना होता गदागंज थाने क्षेत्र के गांव सुदामापुर के लोगो ने बताया की शिक्षक सुनील कुमार शिक्षक के पहले यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे एक साल तक पुलिस मे काम करने के बाद शिक्षक मे नाम आने के बाद पुलिस की नौकरी छोड़कर शिक्षक की नौकरी करने लगे थे गरीबी के हलात से जूझ कर जब शिक्षक की नौकरी करने के बाद जब कुछ सुधार आने के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था मृतक सुनील कुमार दो भाई थे बड़ा भाई अपनी पत्नी बच्चे के बाहर नौकरी करता है गांव में पिता और भांजा ही रहते थे बृहस्पतिवार की रात शाम के सात बजे जब शिक्षक अपनी पत्नी के साथ घर पे थे तो आरोपी चंदन वर्मा ने बुलेट मे आ कर फाइलिंग करने लगा जिससे शिक्षक सुनील कुमार सहित चार लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया आनन फानन सीएचसी सिंह पुर लाया गया जहां डाक्टरों ने चारो घायलों को मृत्यु घोषित कर दिया

Leave a Comment