पीलीभीत: माधोटांडा ब्लाक में कामकाज शुरू कराने को सीएम से मिले विधायक बाबूरामबरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत भी रहे साथ।

पीलीभीत पूरनपुर। माधोटांडा कस्बे में नया विकासखंड बनाया गया लेकिन काफी दिन से ब्लाक का कामकाज बंद पड़ा है। इसके चलते लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी तरह कलीनगर में सरकारी अस्पताल ना होना भी बड़ी समस्या है। माधोटांडा में निर्मित आश्रम पद्धति विद्यालय भी शुरू नहीं हो सका है। इन सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए विधायक बाबूराम पासवान ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और शीघ्र ही समस्याएं निस्तारित करने की मांग रखी।
पूरनपुर विधान सभा क्षेत्र में बंद पड़ी माधोटांडा ब्लॉक को पुनः शुरू कराने, कलीनगर तहसील में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने और माधोटांडा के आश्रम पद्धति स्कूल को शुरू कराने सहित कई समस्याओं को लेकर बुधवार को लखनऊ में विधायक बाबूराम पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र ही इन सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। उनके साथ में बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत भी रहे। विधायक श्री पासवान ने बताया कि पूरनपुर के त्वरित विकास व जन समस्याओं के निराकरण लिए वे निरंतर पैरवी कर रहे हैं । उनकी मंशा है शीघ्र ही जनसमस्याओं का निस्तारण हो और अधिक से अधिक विकास कराया जा सके।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत