आजमगढ़ : अहिरौला के गोपालगंज भदौरा बिजली सब स्टेशन पर तैनात संविदा बिजली कर्मी की भकुही में एलटी लाइन ठीक करते समय करंट से मौत हो गई। आनन-फानन में उसे ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौला ले गए जहां डॉक्टरों ने लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए अहिरौला थाना के सामने जाम कर दिया। जाम लगा दिया उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। लगभग डेढ़ घंटे जाम लगे रहने से अंबारी बुढ़नपुर मार्ग का आवागमन ठप हो गया। डब्ल्यू राम 30 वर्ष पुत्र जगधारी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुसुमहरा गांव का निवासी है। वह लगभग 10 सालों से बिजली विभाग में लाइनमैन का काम कर रहा है ।वह गोपालगंज के भदौरा सब स्टेशन पर लाइनमैन के पद पर तैनात है। बुधवार को वह गांव में बिजली ठीक करने के लिए गया हुआ था और खंभे पर चढ़कर बिजली ठीक करने का काम कर रहा था अचानक करंट की चपेट में आ गया और करंट की चपेट में आने पर सीढ़ी से नीचे गिर गया मौके पर मौजूद लोगों ने उसको स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया डब्ल्यू राम तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था उसके पास 5 साल का एक लड़का और एक 3 साल की लड़की है। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया पत्नी सरोजा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया ।भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित होकर अहिरौला थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया ।जिससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। डेढ़ घंटा बाद सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी और एसडीएम बुढ़नपुर अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों से मामले के संबंध में वार्तालाप किया जिसमें एक लाख का चेक तत्काल विभाग से मिलने की बात कही गई और रुपया 500000 का बीमा जो लाइनमैन का है। वह भी दिया जाएगा उसके बाद पुलिस ने परिजनों से लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त करवाया शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।