आजमगढ: थाना अहरौला के अमित कुमार यादव, श्याम फिलिंग के.एस के भौगेचा थाना अहरौला द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया गया कि आज शाम 07 बजे मेरे पेट्रोल पंप पर 6 बदमाश कनपटी पर पिस्टल तानकर आफिस में घुसकर रखे रुपये ले गए और जन से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा मौके का निरीक्षण करते हुए थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 206/2020 धारा 395, 506 भा द वि पंजीकृत कर विवेचना शुरु की गई।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया व थाना प्रभारी अहरौला को अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देश दिया गया।जिसके क्रम में थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्तों की तलाशी कर रहे वो गौरी नहर तिराहा के पास कही दूसरी घटना को अंजाम देने की फिराक में है अगर शीघ्रता की जय तो उनको पकड़ा जा सकता है।
मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मयहमराह व जरिये दुरभाष से निरीक्षक श्री आनंद सिंह स्वाट टीम प्रथम मय टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ हुए पुलिस वाले मौके पर पहुंचे तो वहां पर खड़े दो व्यक्ति कहीं जाने की फिराक में थे। दोनो द्वारा पुलिस को देकते ही गोली चलाकर भागने लगे।परन्तु दोनो पकड़े गए ।
अभियुक्तों की जामा तलाशी लेने पर 1 अदद मोटरसाइकिल 2 अदद तमंचा और खोखा और जिंदा कारतूस ।
लूट का 5260 रुपये बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चलन मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1 रुद्र प्रताप सिंह उर्फ लक्की सिंह पुत्र संजय सिंह द्वारा डकैती में शामिल अभियुक्त गण के नाम बताए गए हैं तथा बरदह एवं खेतासराय जनपद जौनपुर में हत्या करने की सुपारी लेने के सम्बंध में भी जानकारी दी है।