फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी का आदेश प्रशासन की बिना अनुमति के नहीं होगे बड़े कार्यक्रम

द दस्तक 24 न्यूज । फर्रुखाबाद में नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होती है जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव से जिले में आचार संहिता लागू है। राजनीतिक पार्टी या अन्य व्यक्ति बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करने से पहले प्रशासन की अनुमति अवश्य लें। किसी भी धर्म पर टीका-टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक स्थल का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए न किया जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। अराजकता फैलाने की कोशिश करने वाले व्यक्ति की जानकारी स्थानीय थाना व 112 डायल कर पुलिस को दें। जिलाधिकारी ने धर्म गुरुओं व संभ्रांत नागरिकों से शांति व्यवस्था में सहयोग बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सभी ईओ को अपने नगर क्षेत्र भ्रमणशील रहकर बेहतर सफाई, बिजली व पेयजल आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार, एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, एसडीएम, सीओ आदि अधिकारी मौजूद रहे।