ऊंचाहार/ रायबरेली : गंगा का जलस्तर दिन प्रतिदिन उभान पर होने के कारण गंगा मे दो जिलो को जोड़ने के लिए बन रहे गंगा के पुल निर्माण मे गंगा का बढ़ोत्तरी जलस्तर बाधा बन गया है।जिसको लेकर गंगा के निर्माणदायी संस्था के द्वारा तीरकापुरवा गंगा घाट पर कार्य गंगा के जलस्तर घटने तक रोक दिया है।
बताते चले कि ऊंचाहार ब्लाक के गांव तीरकापुरवा मजरे खरौली निकट गंगा घाट है।जिस गंगा घाट के निकट से तीरकापुरवा व नौबस्ता;फतेहपुर के लिए करोड़ो की लागत से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।जिससे दोनो जिलो के रिस्तेदारी बढ़ने के साथ साथ आवागमन तक की समस्या दूर होगी।जिसका कार्य हलाकि किया जा रहा था।लेकिन गंगा मे विगत एक सप्ताह से हो रहे गंगा के जलस्तर बढोत्तरी से गंगा के पुल निर्माण का कार्य तीरकापुरवा गंगा घाट पर रोक दिया गया है और गंगा तट से पुल निर्माण मे प्रयुक्त होने वाली सामग्री को हटाकर उसको सुरक्षित स्थान मे ठिकाने लगाने का कवायद तेजी से प्रारंभ हो गया है।गंगा मे जलबढ़ोत्तरी को लेकर चर्चा है कि पत्थरी इलाको मे पत्थर के फटने से वहां का जल गंगा मे आने से गंगा का जल तेजी से दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।हलाकि पुल निर्माण होने से रायबरेली जिला फतेहपुर के साथ साथ बांदा;चित्रकूट आदि जगहो जाने का रास्ता आसान हो जाएगा।जबकि जिला रायबरेली के साथ साथ सुल्तानपुर;अमेठी व जिला प्रतापगढ़ के लोगो के लिए भी जिला फतेहपुर जाने के लिए तीरकापुरवा से नौबस्ता पुल मार्ग आसान होगा।जिससे तेलहन व अन्य सामग्री का कारोबार भी व्यापार हित मे अच्छा होगा।उधर तहसीलदार ने बताया कि गंगा का जलस्तर के कारण पुल का निर्माण रूका होगा हलाकि गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगातटीय गंावो मे लेखपालो कीमदद से नजर रखी जा रही है।
पांच ग्राम पंचायत मे सचिव नही विकास ठप
ऊंचाहार।ऊंचाहार ब्लाक के ग्राम पंचायत ऊंचाहारदेहात;कल्यानी;सरायसहिजन;खोजनपुर;जब्बारीपुर आदि ग्राम पंचायत मे तैनात सचिव का तबादला लालगंज 15 दिन पूर्व हो गया था जिनको यहां से रीलिव तक कर दिया गया।जिनके स्थान पर किसी सचिव की तैनाती न करने के कारण ग्राम पंचायत के मनरेगा से लेकर सारे कार्य ठप चल रहे है।उधर बीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायतो मे सचिव की तैनाती कोलेककर उच्चाधिकारियो को रिपोर्ट भेजी गई है जिसके बाद ही कुछ हो पाएगा।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य